राजपुराः राष्ट्रीय मार्ग नंबर 44 राजपुरा-अंबाला रोड पर एक ढाबे के सामने पड़े कूड़े के डंप में आग लगने के कारण करीब 1 दर्जन वाहन आपस में टकरा गए और उनका काफी नुकसान हो गया हालांकि इस में कोई जानी नुकसान होने से बचाव रहा।
जानकारी के अनुसार, आज करीब सुबह सवा 7 बजे के करीब स्थानीय नगर कौसिंल द्वारा बनाये कूड़े के डंप में अचानक आग लग गई और उसका धुंआ सड़क पर फैल गया, जिसके कारण सड़क पर जा रहे एक कैंटर के साथ कार टकरा गई। उसके बाद बारी -बारी से गाड़ियां उससे टकराती रही। देखते-देखते करीब 1 दर्जन के वाहन आपस में टकरा गए और रोड़ पर बारी जाम लग गया। इस घटना के बाद एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची और लोगों का तुरंत इलाज किया गया।