लहरागागाः केंद्र सरकार के साथ चल रहे किसानों के संघर्ष की आग लगातार तेज होती जा रही है। 26 जनवरी को हुई हरकत के बाद लड़खड़ा गए किसानी आंदोलन को एक बार फिर से जनता का सहारा मिल गया है। इसी के चलते हलका लहरा के गांव घोड़ेनाब के करीब 10 नौजवान दिल्ली मोर्चे में शामिल होने के लिए पैदल ही निकल पड़े।
नौजवानों ने कहा कि दिल्ली में चल रहे किसानी संघर्ष में हम लोग पहले ट्रैक्टर-ट्रालियों से हाजरी लगाते रहे हैं लेकिन अब हम पैदल ही वहां पहुंच कर अपनी हाजरी लगाएंगे।नौजवानों को पैदल यात्रा पर रवाना करने के लिए पहुंचा ब्लॉक प्रधान भारतीय किसान यूनियन एकता उग्राहां के धर्मेंद्र सिंह पछौैर ने कहा कि पंजाब से बड़ी संख्या में नौजवान धरने में शामूलियत करते आए हैं। लेकिन घोड़ेनाब के नौजवान अब पैदल मार्च करके दिल्ली पहुंचेगे जोकि एक बहुत ही सराहनीय काम है।