हाजीपुरः बिहार में वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 114 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप तिरकपुर राजाराम गांव में लेकर आये हुये हैं। इसी आधार पर रविवार की देर रात लाइन होटल के समीप छापेमारी की गयी। इस दौरान एक मिनी ट्रक को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान मिनी ट्रक पर लदी हरियाणा निर्मित 114 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब झारखंड से लायी गयी थी।सूत्रों ने बताया कि मिनी ट्रक पर सवार शराब कारोबारी मुजफ्फरपुर निवासी चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
114 cartons of foreign liquor, recovered, Vaishali businessman arrested