चंडीगढ़: 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम उपचुनाव व नगर परिषद चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने नामांकन पत्र जमा करवाए जा रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी पूरे प्रदेश में चुनाव लड़ रहे हैं और अपने-अपने कागज जमा करवा रहे हैं। भाजपा द्वारा कार्पोरेशन ‘ए’ व ‘बी’ क्लास में चुनाव चिन्ह पर लड़ने का निर्णय किया गया था।
‘सी’ क्लास व नगर पंचायतों को छूट दी गई थी कि कार्यकर्त्ता अपनी मर्जी से चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ना चाहते हैं या नहीं। प्रदेश में कॉर्पोरेशन ‘ए’ व ‘बी’ क्लास के 1630 वार्ड हैं जिसमें पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लगभग 1235 वार्डों में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र आज तक भर दिए गए हैं, बाकि जगह पर हमारे उम्मीदवार आजाद रूप में चुनाव लड़ रहे हैं।