नई दिल्ली, भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पिंक बॉल के साथ खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाजों के प्रदर्शन को लंबे अरसों तक याद किया जाएगा। इस टेस्ट मैच में दो दिन में कुल 20 विकेट गिर चुके हैं और इनमें से 18 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए हैं। ओवरऑल यह 16वां डे-नाइट टेस्ट हैं और पहली बार किसी मैच की पहली 2 पारी में 12 से अधिक विकेट स्पिन गेंदबाजों ने झटके। यानी मोटेरा में नया रिकॉर्ड बना। मैच के पहले दिन बुधवार को इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 112 रन बनाकर आउट हो गई थी। इंग्लैंड के 10 में से 9 विकेट हमारे स्पिनर्स ने झटके थे। जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर्स अक्षर पटेल ने 6 विकेट हासिल किए, जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 3 विकेट हासिल किए और एक विकेट तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को मिला था। वहीं मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया पहली पारी में 145 रन बनाकर आउट हो गई।
हमारे भी 9 विकेट इंग्लिश स्पिन गेंदबाजों ने झटके। जिसमें बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने 4 विकेट हासिल किए, जबकि कप्तान जो रूट ने 5 विकेट हासिल किए। 102वां टेस्ट खेल रहे ऑफ स्पिनर रूट का यह सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इसके पहले उन्होंने 2020 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 87 रन देकर 4 विकेट लिए थे। एक विकेट तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने झटका। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 33 रन की बढ़त मिली है। टीम इंडिया की ओर से रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए। वे लीच की गेंद पर आउट हुए। लीच ने लगातार चौथी पारी में रोहित को आउट किया। डे-नाइट टेस्ट में इसके पहले पहली 2 पारी में सबसे ज्यादा 12 विकेट गिरे थे। अक्टूबर 2017 में दुबई में पाकिस्तान और श्रीलंका के मैच में ऐसा हुआ था। इसके अलावा अक्टूबर 2017 में दुबई में ही पाक और विंडीज के मैच में 10 विकेट स्पिन गेंदबाजों ने लिए थे। इसके अलावा कभी भी 5 या उससे अधिक विकेट स्पिनर्स को नहीं मिले।