अमृतसर में आज कोरोना के 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। नए मामले आने से शहर में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 14209 हो गई है। अब कोरोना से 537 लोग अपनी जान गंवा चुके है। वही राहत की खबर है कि आज 51 लोग कोरोना को मात देकर अपने घरों में जा चुके है और अब 13003 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके है। अमृतसर में 669 एक्टिव केस है।
Corona Positive