मुक्तसर साहिबः सुबह-सुबह मुक्तसर साहिब के गांव भलाईवाणा के नजदीक एक कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सब लोग संगरुर जिले से संबंधित थे।
जानकारी के मुताबिक, मुक्तसर साहिब से बठिंडा रोड़ पर पड़ेत गांव भलाईवाणा में सुबह करीब साढ़े 8 बजे एक बेकाबू कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी, भाई-बहन और भानजा शामिल हैं जबकि कार के ड्राइवर का बचाव हो गया। बताया जा रहा है कि जिला संगरुर के गांव भम्मीपुरा से संबंधित ये लोग मुक्तसर साहिब में दवाई लेने जा रहे थे।