लुधियाना: अब कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आने का सिलसिला बेशक काफी घट गया है, लेकिन स्वाइन फ्लू के अंदेशे ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। पंजाब में स्वाइन फ्लू के शक में 44 मरीजों के सेंपल टेस्ट कराए गए हैं। बेशक इनमें कोई भी सेंपल पॉजिटिव नहीं आया है, लेकिन कोरोना वायरस का रौद्र रूप देख चुका स्वास्थ्य विभाग स्वाइन फ्लू को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता है क्योंकि यह भी एक संक्रामक रोग ही है।
इसके अलावा बीते वर्षों में स्वाइन फ्लू के मरीजों की मृत्यु दर बहुत अधिक रही है, इसलिए विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइंस जारी कर उन्हें स्वाइन फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दे दिए हैं।