जालंधर( पंकज शर्मा) पंजाब में एक बार फिर से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं जालंधर की बात करें तो आज शहर में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इन में से कुछ मामले अन्य जिलों से हैं। वहीं आज ग्रीन मॉडल टाउन, मिट्ठापुर, शक्ति नगर, राजा गार्डन,ग्रीन पार्क आदि इलाकों से कोरोना के नए केस सामने आए हैं।
jalandhar, breaking news jalandhar, latest news punjab, corona cases