अमृतसरः पंजाब में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है। कोरोना हब रहे अमृतसर में लगातार मरीजों का ग्राफ बढ़ रहा है। वहीं आज शहर में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 3 लोगों की आज मौत हो गई है। इसी के साथ अमृतसर में कोरोना के 12963 मामले हो चुके हैं अब तक जबकि एक्टिव केस जिले में 674 हैं।
amritsar