चंडीगढ़: लोक निर्माण मंत्री विजय इंदर सिंगला के निरंतर प्रयासों के नतीजे के तौर पर 735 करोड़ रुपए के सड़क प्रोजेक्टों के कार्यों की शुरुआत इसी महीने हो रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का स्तर और भी सुधर जाएगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-3 बैच-1 प्रोजेक्ट के अधीन राज्य की 1045 किलोमीटर सड़कों का स्तर ऊंचा उठाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को भारत सरकार द्वारा पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है। इस प्रोजेक्ट की टैंडर प्रक्रिया के साथ-साथ अन्य सभी प्राथमिक औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।