अमृतसरः पंजाब में भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और अमृतसर देहात पुलिस के संयुक्त अभियान में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बीएसएफ जवान निगरानी चौकी ककड़ में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जवानों को कंटीले तार के पास कुछ हलचल दिखी। घुसपैठिया सीमा की ओर बढ़ रहा था और चेतावनी देने के बाद भी रुक नहीं रहा था। जवानों ने ललकार के बाद उसे मार गिराया।
उसके पास से दो एके-47 असाल्ट, दो मैगजीन, 22 किलो हेरोइन, एक मोबाइल फोन, प्लास्टिक की पाइप और पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस थाना लोपोके ने गुरदासपुर के दो तस्करों जगदीश भूरा और जसपाल सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। जगदीश भूरा इस समय बेल्जियम में है और देश विरोध साजिशों में शामिल है। भूरा का संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ बताया जा रहा है।
बता दें कि, पंजाब में दोनों देशों के बीच 553 किलोमीटर लंबी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर हमेशा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर रहते हैं।