एक अमेरिकी होस्ट ने इस बात का खुलासा कर सबको चौंका दिया था कि उसने पिछले दस साल से हाथ नहीं धोए थे. इस बात का खुलासा उन्होंने ऑन एयर किया था. अमेरिकी टीवी होस्ट पीट हेगसेथ ने ऑन एयर इस बात का खुलासा करके सबको चौंका दिया था. वह न्यूज़ चैनल में शो होस्ट करते हैं. पीट हेगसेथ ने कहा कि 10 सालों से उसने अपने हाथ इसलिए नहीं धोए हैं, क्योंकि 'जीवाणु जैसी चीजें वास्तव में होती ही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह इन्हें देख नहीं सकते, इसलिए जीवाणु के अस्तित्व पर यकीन नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि संक्रामक सूक्ष्म जीवाणु मौजूद नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि जीवाणु नंगी आंखों से नहीं देखे जा सकते. उन्होंने हावर्ड और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. उन्होंने अपने दोस्तों से कहा कि वह खुद को इनाक्यूलेट करता हूं. पिछले साल उन्होंने यह बात तब बताई थी जब शो के को-होस्ट एड हेनरी और जेडेडिया बिला ने सबके सामने उनका मजाक उड़ाया था. इन दोनों ने खाने के बाद बचे हुए पिज्जा को खाने को लेकर उनका मजाक उड़ाया था. तब हेगसेथ ने कहा था कि उनका उस साल का संकल्प यह था कि मैं जो ऑफ एयर कहूंगा, वहीं ऑन एयर भी कहूंगा. इसके बाद उन्होंने इस पर बाद में सफाई दी कि उनकी टिप्पणियां मजाक थी तथा उनका मानना था कि लोग सफाई को लेकर कुछ ज्यादा ही मीन-मेख निकालते हैं. हेगसेथ ने समाचार पत्र को बताया, “हम एक ऐसे समाज में रहते हैं जहां आपके आसपास के लोग अपनी जेबों में प्यूरेल यानि हैंड सैनिटाइजर लिए घूमते हैं और वे दिनभर में 19,000 बार इसका इस्तेमाल ऐसे करते हैं, जैसे कि केवल इससे ही उन लोगों की जान बची रहेगी.”
TV anchor ,