चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए अपनी तैयारियों को तेज करते हुए रविवार को 11 जगहों पर 160 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद भगवंत मान ने बताया कि 11 निकायों के 160 उम्मीदवारों के नाम पार्टी द्वारा तय किए गए हैं। जिन 11 स्थानीय निकायों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित किए है, उनमें अबोहर, मोरिंडा, पठानकोट, नाभा, गिद्दड़बाहा, बटाला, धारीवाल, मुंडकी, ममदोत, जलालाबाद और कोटकपूरा शामिल है। सांसद ने कहा कि इस बार पंजाब के लोगों के पास काम करने वाले योग्य और ईमानदार उम्मीदवारों को चुनने का मौका है।