पटियालाः पंजाब में कोरोना वायरस का संकट बढ़ता जा रहा है। आम जनता के साथ-साथ बड़े-बड़े अधिकारी भी इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। इसी कड़ी में पटियाला की एडीसी (विकास) डॉ. प्रीति यादव काेराेना पॉजिटिव पाई गई हैं। इससे पहले उनके पति भी कोरोना पॉजिटिव आए हैं। फिलहाल कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है। इसके साथ ही उनके संपर्क में आए सदस्यों का सैंपल लिया जा रहा है।