देशभर में कोरोना की लहर एक बार फिर बढ़ रही है और मनोरंजन जगत के सितारे इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में आमिर खान भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए है । कोरोना पॉजिटिव होने पर आमिर खान घर में ही क्वारंटाइन है और कोरोना के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं। आमिर खान के प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है। बता दे के पिछले साल आमिर खान के साथ काम करनेवाले 7 कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे जिनमें उनके कुछ सुरक्षाकर्मी, ड्राइवर और घर में काम करनेवाले नौकर भी शामिल थे।
आमिर खान के प्रवक्ता ने बताया, ''आमिर खान कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. वो फिलहाल अपने घर में होम-क्वारंटीन में हैं और सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. जो कोई भी शख्स हाल ही में उनके संपर्क में आया हो तो उन्हें भी एहतियात के तौर पर अपना टेस्ट करा लेना चाहिए. आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए आप सभी का शुक्रिया."