चंडीगढ़ः पंजाब विधानसभा के बजट सैशन की कार्यवाई का आज दूसरा दिन है। आज की कार्यवाई शुरु होते ही हंगामा शुरु हो गया. दरअसल, अकाली दल और आम आदमी पार्टी दोनों ने ही हंगामा करना शुरु कर दिया। अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने सदन में मांग उठाई है कि दल बदलने वाले विधायकों पर कार्यवाई होनी चाहिए। वहीं आम आदमी पार्टी के प्रतिपक्ष नेता हरपाल सिंह चीमा ने भी इसी मांग को लेकर मजीठिया का समर्थन किया और दोनों पार्टियों ने सदन में हंगामा करना शुरु कर दिया।
पंजाब विधानसभा में आप से बागी हुए उम्मीदवारों के मुद्दे पर बोलते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि मैं किसी के खिलाफ बोलना नहीं चाहता। स्पीकर साहिब इन पर आपकी मेहरबानी हो गई है। चार-पांच एमएलए कभी इधर से उधर जाते हैं। बाजवा साहिब ने बी एक को शामिल करवाया था। स्पीकर साहिब आपने भी शामिल करवाया था। संविधान कहता है कि इनको बर्खास्त कर दिया जाए। नहीं तो दल बदलू कानून का क्या फायदा है।वहीं प्रतिपक्ष नेता हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि हम लिखकर दे चुके हैं कि इन के खिलाफ कार्यवाई की जाए, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। इस पर स्पीकर ने कहा कि कानून के अनुसार ही सारी कार्यवाई होगी अगर आप इस मामले को लेकर कोर्ट जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं।