नई दिल्लीः दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनावों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है, जिसमें 6 धार्मिक पार्टियों का नाम शामिल है। इस लिस्ट में शिरोमणि अकाली दल का नाम नहीं है। गुरुद्वारा चुनाव कमीशन ने 6 धार्मिक पार्टियों को चुनाव निशान बांटे हैं। बता दें कि, इससे पहले Directorate Gurdwara Elections ने अकाली दल को नोटिस भेजा था, जिसमें यह स्पष्ट करने को कहा गया कि क्या अकाली दल धार्मिक पार्टी के तौर पर चुनाव लड़ने के योग्य है। हालांकि, इस नोटिस के खिलाफ अकाली दल हाईकोर्ट पहुंच गया है।
