डेरा बस्सीः अकाली वर्करों ने पंजाब सरकार के खिलाफ डेरा बस्सी बस स्टैंड पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान सैकड़ों की तादाद में महिलां वर्करों ने इकट्ठे होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर सीनियर आगू कृष्ण पाल शर्मा ने कहा कि लोग पंजाब सरकार की नीतियों से दुखी हो चुके हैं। पंजाब सरकार लोगों के साथ झूठ बोलती आ रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सदन के अंदर जो वादे किए थे, वह एक भी पूरा नहीं किया। सरकार ने हमेशा लोगों के साथ झूठ फरेब किया है। अब पंजाब के लोग जान चुके हैं और सरकार से पूरी तरह से खफा हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि पंजाब सरकार ने जो वादें किए हैं, उसे जल्द पूरा किया जाए।