नई दिल्ली, बिग बैश लीग के 48वें मैच में एलेक्स हेल्स ने तूफानी पारी खेल अपने बल्ले से छक्के-चौकों की बरसात कर दी। सिडनी थंडर के लिए खेल रहे हेल्स ने महज 56 गेंदों में 110 रन बना डाले। हेल्स का स्ट्राइक रेट 196.43 रहा और उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 9 चौके लगाए। हेल्स के दमदार शतक की बदौलत सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 232 रन बनाए जो कि बिग बैश लीग का सबसे बड़ा स्कोर है। एलेक्स हेल्स के अलावा कप्तान कैलम फर्गुसन ने 23 गेंदों में 42 और बेन कटिंग ने 14 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली। सैम बिलिंग्स ने भी 21 गेंदों में 33 रन बनाए। सिडनी थंडर्स के बल्लेबाजों ने कुल 15 छक्के लगाए। सिडनी सिक्सर्स के कप्तान डेनियल ह्यूज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। सिडनी थंडर की शुरुआत खराब रही और उस्मान ख्वाजा महज 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद एलेक्स हेल्स और कप्तान फर्गुसन ने छक्के-चौकों की जैसे बरसात ही कर दी। सिडनी थंडर ने 4 ओवर के पावरप्ले में 43 रन ठोक दिये। टीम का स्कोर महज 4.5 ओवर में 50 के पार पहुंच गया।
एलेक्स हेल्स ने 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से महज 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने फर्गुसन के साथ 30 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी की। फर्गुसन ने भी हेल्स का साथ दिया और दोनों बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 9.2 ओवर में 100 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि 2 गेंद बाद फर्गुसन 42 रन बनाकर लेग स्पिनर पोप का शिकार हो गए। कप्तान फर्गुसन के आउट होने के बावजूद सिडनी थंडर का रन रेट नीचे नहीं गया। हेल्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और सैम बिलिंग्स ने भी उनका साथ दिया। दोनों ने टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। बिलिंग्स और हेल्स ने भी 31 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी की। बिलिंग्स का विकेट 15वें ओवर में गिरा, वो 33 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। हेल्स ने बेन कटिंग के साथ भी तेज बल्लेबाजी की। हेल्स ने सिर्फ 51 गेंदों में 7 छक्कों और 9 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। ये बीबीएल में उनका पहला शतक है। इस शतकीय पारी के दम पर वो बीबीएल के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। बेन कटिंग ने भी अच्छे हिट लगाए और 14 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली।