प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक होगी। इस बैठक में संसद के बजट सत्र के लिए सरकार के विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने पर विशेष चर्चा होगी। इसके अलावा सर्वदलीय बैठक में अन्य मामलों पर चर्चा हो सकती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में विपक्षी दलों द्वारा किसान आंदोलन पर बहस होने की संभावना है।