रुपनगरः हर बार किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहने वाले आम आदमी पार्टी के रुपनगर से विधायक अमरजीत सिंह संदोआ एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। दरअसल, संदोआ की पुलिस मुलाजिमों से थोड़ी बहस हो जाती है तो वो तू-तू मैं-मैं पर आ जाते हैं और उनसे कहते हैं कि मैं यहीं खड़ा हूं हिम्मत है तो हाथ लगा के दिखा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियों में संदोआ ने पुलिस मुलाजिमों से बात करने की सारी हदें ही पार कर दी। ऐसा लग रहा है कि जैसे उन्होनें अपने पद का पूरा-पूरा फायदा उठाया है। दरअसल, पुलिस सेट्शन के बाहर उनके साथ कुछ लोग भी खड़े हैं और लोगों की पैरहवी करते हुए संदोा पुलिस वालों पर चिल्ला रहे हैं और उन्होनें कहा कि आप लोगों पर झूठे पर्चे दर्ज कर रहे हैं। हिम्मत है तो मुझे हाथ लगाकर दिखाओ