नई दिल्लीः ई-कामर्स कंपनी अमेजन इंडिया और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को एक साझेदारी की घोषणा की। इसके तहत अमेजन ने देश में अपने डिलिवरी नेटवर्क में महिंद्रा इलेक्ट्रिक के करीब 100 ई-व्हीकल को शामिल किया है। इससे अमेजन के डिलीवरी फ्लीट पर्यावरण के अनुकूल हो सकेंगे।
दोनों कंपनियों की तरफ से जारी एक संयुक्त बयान के अनुसार, महिंद्रा के करीब 100 ट्रियो जोर ई-व्हीकल को देश के सात शहरों में अमेजन के डिलिवरी नेटवर्क में शामिल किया गया है। ये शहर बेंगलुरू, नई दिल्ली, हैदराबाद, अहमदाबाद, भोपाल, इंदौर और लखनऊ हैं। इन्हें अमेजन इंडिया के डिलिवरी सेवा साझेदारों के नेटवर्क में शामिल किया गया है। अमेजन 2025 तक डिलीवरी सेवाओं के लिए 10 हजार ई-व्हीकल तैनात करने की योजना बना रहा है जिससे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ाया जा सके।