केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज उस स्थल का दौरा करेंगे, जहां नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर सीमा पर सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया था। इसके बाद वह अस्पताल में घायल जवानों से मिलेंगे।
मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के सघन जंगल में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए और 31 घायल हो गए। उसमें से एक जवान अब भी लापता है। फिलहाल घायल जवानों का इलाज चल रहा है। पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बल द्वारा भी नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। एक महिला माओवादी कमांडर का शव, इन्सास रायफल के साथ बरामद किया गया, जिसकी शिनाख्त माड़वी वनोजा के नाम से हुई।