नई दिल्ली, ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत हासिल की। सीनियर खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद इस जीत में युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे ने सीरीज में 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को मात दी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली युवा और अनुभवहीन भारतीय टीम की प्रशंसा हर कोई कर रहा है। इस प्रदर्शन से बेहद खुश भारतीय उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भारतीय टीम के 6 युवा खिलाड़ियों को महिंद्रा थार एसयूवी देने की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे डेब्यू करने वाले शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी को महिंद्रा की ओर गाड़ी गिफ्ट में देने का ऐलान किया है।
इन खिलाड़ियों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाले शार्दुल ठाकुर को भी यह इनाम दिया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के मैदान में खेले गए आखिरी और फाइनल टेस्ट में इन सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। डेब्यू टेस्ट में सुंदर ने 62 और 22 रनों की पारी खेली थी और चार विकेट भी लिए थे। वहीं चौथी पारी में 328 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुभमन गिल ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. गिल ने 148 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली थी। इनके अलावा ठाकुर ने मैच में 7 विकेट झटकने के अलावा पहला पारी में 67 रन बनाए थे। 29 वर्षीय नटराजन ने भी पहली पारी में 3 विकेट चटकाया था। हालांकि नवदीप सैनी इस मैच में सफल नहीं रहे, लेकिन चोटिल होने के बावजूद उन्होंने 5 ओवर डाले।