भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के खिलाफ 375 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट के नुक्सान पर 308 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। एक समय भारत के 4 खिलाड़ी सिर्फ 101 रनों पर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन शिखर धवन और हार्दिक पंड्या ने बेहतरीन बैटिंग कर 5वें विकेट के लिए 128 रनों की साझेदारी की। इन दोनों के क्रीज पर रहने से टीम इंडिया ने जीत की उम्मीद नहीं छोड़ी थी, लेकिन जैसे ही शिखर धवन और फिर पंड्या आउट हुए टीम इंडिया की हार तय हो गई। सिडनी के मैदान में भारत की ओर से सबसे ज्यादा हार्दिक पांड्या ने 90 रन बनाए। पाड्या के बाद शिखर धवन ने भारत की ओर से 74 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी के मैदान में और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा समय तक विकेट को बचाने में नाकाम रहा। भारत का दूसरा मैच भी सिडनी के मैदान पर ही खेला जाएगा।