बीसीसीआई के अध्यक्ष व पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि गांगुली को फिर से सीने में दर्द की शिकायत के चलते कोलकाता के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बता दें कि बीते दिनों सौरव गांगुली को पिछली बार जिम में वर्कआउट करते हुए हार्ट अटैक आया था और एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा। सौरव गांगुली हल्का दिल का दौरा पड़ने के कारण कुछ दिन अस्पताल में भर्ती रहे थे। 2 जनवरी को सीने में दर्द के बाद उन्हें कोलकाता के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां वह 6 दिन रहे और 7 जनवरी को उन्हें छुट्टी दी गई थी। पिछले बार जिस अस्पताल में गांगुली भर्ती थे, वहां के डॉक्टरों ने बताया कि गांगुली के तीन धमनियों में ब्लॉकेज पाया गया। इनमें से एक धमनी 90 फीसदी तक ब्लॉक थी।