जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता बी.एम.डब्ल्यू. ने वीरवार को भारत में अपनी नई बी.एम.डब्ल्यू. एक्स5 एम कॉम्पिटिशन एस.यू.वी. पेश की, जिसकी कीमत 1.95 करोड़ रुपए है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि बी.एम.डब्ल्यू. एक्स5 एम कॉम्पिटिशन को पूरी तरह से निíमत इकाई (सी.बी.यू.) के रूप में आयात किया जा रहा है और अब यह भारत में बी.एम.डब्ल्यू. डीलरशिप पर उपलब्ध है। इस मौके पर बी.एम.डब्ल्यू. ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष विक्रम पाहा ने कहा कि बी.एम.डब्ल्यू. एम को प्रामाणिक मोटरस्पोर्ट कार्यक्षमता के साथ प्रतिदिन इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है। इस गाड़ी में वी8 पैट्रोल इंजन है, जो 600 हॉर्स पावर की शक्ति देता है और इसके जरिए सिर्फ 3.8 सैकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल की जा सकती है।
BMW