नई दिल्लीः अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो उसे आज ही निपटा लें क्योंकि अगले 4 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। दरअसल शनिवार से मंगलवार तक लगातार चार दिन बैंक में छुट्टी रहेगी। 13 मार्च को दूसरे शनिवार और 14 को रविवार है। 15 और 16 मार्च को बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे। ऐसे में बैंक सीधे 17 मार्च को खुलेंगे।
आल इंडिया बैंक एम्पलायीज एसोसियेसन (एआईबीईए) के महासचिव सी. एच. वेंकटचलम ने एक वक्तव्य में कहा कि 4, 9 और 10 मार्च को मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई समाधान बैठक में कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। इसलिए 15 और 16 मार्च को लगातार दो दिन हड़ताल का फैसला किया गया है। बैंकों के करीब 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी इसमें भाग लेंगे।
गौरतलब है कि बजट में केंद्र सरकार द्वारा दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की गई थी। लेकिन उन बैंकों का नाम क्लीयर नहीं किया गया था। इसके विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर देश भर में हड़ताल का फैसला लिया गया था।