चंडीगढ़ः चंडीगढ़ः कृषि कानूनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई 4 सदस्ययी कमेटी से भुपिंदर सिंह मान ने अपना नाम नापस ले लिया है।भुपिंदर सिंह ने किसानों के हित में फैसले लेते हुए कमेटी का सदस्य बनने से इनकार कर दिया है। मान ने पत्र लिखकर कहा है कि किसान यूनियन का लीडर और एक किसान होने के नाते मैं इस कमेटी का सदस्य बनने से पीछे हट रहा हूं और सदा अपने किसान भाईयों के साथ खड़ा हूं।

गौरतलब है कि 12 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कृषि कानूनों पर अंतरिम रोक तो लगा दी लेकिन इस मामले का हल करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था जिस में 4 सदस्य बनाए गए। उन्हीं में से एक भुपिंदर सिंह भी थे। लेकिन भुपिंदर सिंह पर कृषि कानूनों का समर्थन करने के आरोप लगते रहे हैं। वहीं अकाली दल ने तो कहा है कि इस कमेटी में सभी वो सदस्य हैं जो पहले से ही कृषि कानूनों के हक में हैं। अकाली दल द्वारा भी तब से ही भुपिंदर सिंह को कमेटा का सदस्य बनाये जाने पर एतराज जताया जा रहा था। दरअसल, अकाली दल ने आरोप लगाया था कि भुपिंदर सिंह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी करीबी हैं और कैप्टन और मोदी सरकार के बीच कृषि कानूनों को लेकर साठगांठ हैं और पंजाब सरकार इन कानूनों का समर्थन ही कर रही है।