नई दिल्लीः पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एंव शिरोमणी अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल को 2015 में मिले पद्म विभूषण की वापसी को लेकर आरटीआई में बड़ा खुलासा हुआ है। इसमें स्पष्ट किया है कि श्री बादल द्वारा इस पुरुस्कार को लौटाने के लिए राष्ट्रपति को लिखा गया पत्र अब गृह विभाग को भेज दिया गया है। इस बारे में अब गृह विभाग ही अंतिम निर्णय लेगा। एक आरटीआई के जवाब में यह जानकारी निवेदनकर्ता को दी गई है।
