बिग बॉस में राखी सावंत दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करती नजर आ रही हैं। राखी बिग बॉस के दिए हर टास्क को बड़े जोश के साथ पूरा करती हैं। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले रियूनियन में राखी को उनकी मां से वीडियो कॉल के जरिए मिलवाया गया था। उस पल में ना सिर्फ राखी सावंत बल्कि घर के सभी सदस्य इमोशनल हो गए थे। उस वक्त राखी की मां अस्पताल में भर्ती थीं। जिसे देखकर राखी दुखी हो गई थीं। लेकिन अब राखी सावंत की मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है जिसके कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।
राखी की मां ने जताई ये इच्छा
बता दें कि इस बात की जानकारी राखी के भाई राकेश सावंत ने एक खास इंटरव्यू के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि मेरी मां काफी बीमार है और आईसीयू में भर्ती है। वहीं राखी को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन राखी की मां चाहती हैं कि वो शो में बनी रहें और एक विजेता बनकर ही बिग बॉस के घर से बाहर आएं। राकेश ने बताया कि उनकी मां ने शुक्रवार का एपिसोड देखा और वो राखी के खेल को लेकर बेहद खुश हैं। वो राखी को लेकर गर्व महसूस कर रही हैं।