बिग बॉस सीजन 14 ग्रैंड फिनाले का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार कल यानी 21 फरवरी को खत्म हो जाएगा, और बिग बॉस 14 को उसका विनर मिल जाएगा। फिलहाल घर में राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, अली गोनी, रुबीना दिलैक और राखी सांवत में से कोई एक बिग बॉस ट्रॉफी अपने घर लेकर जाएगा।
वहीं आज घर में कंटेस्टेंट को उनकी जर्नी दिखाई जाएगी, जिसे देख सभी इमोशनल हो जाएंगे। अगले एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो सामने आया है। जिसमें बिग बॉस ने राखी सावंत की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा- बिग बॉस की पहचान जिसने बनाई है वो शख्स हैं राखी सावंत। इस बात को सुनकर राखी काफी भावुक हो जाती हैं। इसके आगे बिग बॉस ने कहा कि राखी सावंत ओरिजिनल एंटरटेनमेंट हैं बाकी सब तो कॉपी करते हैं।
वहीं आज सभी कंटेस्टेंट की बिग बॉस जर्नी देखने को मिलेगी। जिसमें सबकी आंखें खुशी से नम होंगी। इसी के साथ सभी कंटेस्टेंट बिग बॉस को अपने बेहद खास पलों के दिखाने के लिए थैंक्यू भी कहेंगे।