बिलाल सईद (Bilal Saeed) का और मोमिना मुस्तेहान (Momina Mustehsan) का सॉन्ग 'Baari 2' रिलीज हो चुका है। खास बात तो यह है कि इस सॉन्ग के रिलीज होते ही इसके व्यू कुछ सेकंड में 50 हजार के भी ऊपर पहुंच चुके हैं। बता दें कि इससे पहले बिलाल सईद और मोमिना मुस्तेहान ने Baari सॉन्ग 26 नवंबर 2019 में एक साथ गाया था जिसके बाद अब Baari-2 को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
Bilal Saeed, Baari 2