तमिलनाडुः भारतीय जनता पार्टी द्वारा 4 राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। आज बीजेपी ने तमिलनाडु से 17 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने कहा कि तमिलनाडु में बीजेपी एनडीए के साथी के रूप में चुनाव लड़ रही है। उन्होनें कहा कि हम राज्य के 20 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे. वरिष्ठ नेता एच राजा, कराईकुडी से चुनाव लड़ेंगे. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने आज 17 उम्मीदवारों के नाम घोषित किये।

