शिमलाः हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में भारी बर्फबारी के कारण सकरुलर रोड सहित सभी सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी है।
कालका शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक पर आने वाली ट्रेन ट्रैक पर बर्फ जमा होने के कारण नहीं चल पा रही है। राजधानी शिमला का ऊपरी शिमला, चंडीगढ़, दिल्ली, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, धर्मशाला से सड़क संपर्क पूरी तरह कटा हुआ है। शहर में लोगों को दूध और ब्रेड की सप्लाई नहीं मिल पाई है। बाहरी राज्यों से आए पर्यटक खाने को लेकर ढाबों की तलाश में इधर-उधर घूमते नजर आए जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बर्फबारी के बाद कॉलेज खोलने की तैयारी भी प्रभावित होगी। कॉलेजों में आठ फरवरी कक्षाएं से शुरु होनी हैं। राजधानी शिमला के कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट है। आधे शहर में 24 घंटे से बिजली नहीं है। बोर्ड के कर्मचारी बिजली बहाल करने में जुटे हुए हैं ।