कोरोना महामारी एक बार फिर से अपना कहर बरपा रही है। आम जनता के साथ-साथ कई बॉलीवुड सेलेब्स और राजनीतिक नेता कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। वहीं अब लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि उन्हें दिल्ली के एम्स कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। एम्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक ओम बिड़ला 19 मार्च को कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें 20 मार्च को एम्स में भर्ता कराया गया था। उनकी हालत स्थिर है।