पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे आंदोलन के दौरान जान गवाने वाले प्रत्येक किसान के एक परिवारिक सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। जान गवाने वाले प्रत्येक किसान के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की है। बता दें कि आंदोलन के दौरान 76 किसानों की मृत्यु हुई है।