देश में अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में सबसे पहले आवाज उठाने का श्रेय अमर शहीद मंगल पांडे को जाता है। मालूम हो कि स्वाधीनता संग्राम के प्रणेता एवं महानायक सिपाही मंगल पांडे ने आज ही के दिन यानी 8 अप्रैल 1857 को अपने प्राणों की आहुती दी थी। ईस्ट इंडिया कंपनी की 34वीं बंगाल इंफेन्ट्री के जवान मंगल पांडे को आज ही के दिन फांसी की सजा दी गई थी। उनकी आजादी की लड़ाई में दी गई आहुति को इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
महानायक सिपाही मंगल पांडे को श्रद्धांजलि देते हुए उत्तर प्रेदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा- सन 1857 में भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के प्रणेता एवं महानायक, धर्म एवं मातृभूमि की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले महान क्रांतिवीर मंगल पांडे जी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।