नई दिल्लीः भारत के शहरी इलाकों में लोगों ने कोरोना वायरस महामारी के चलते बचत और निवेश बढ़ा दिया है तथा मूलभूत व लग्जरी चीजों पर खर्च में कटौती कर दी है। एक सर्वेक्षण में यह जानकारी दी गई। मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के सर्वेक्षण इंडिया प्रोटेक्शन कोशेंट (आईपीक्यू) 3.0 के अनुसार, शहरी भारत वित्तीय सुरक्षा, कोविड-19 संक्रमण के डर, घर चलाने वाले की असमय मौत और कोविड-19 के इलाज के खर्च को लेकर चिंतित है।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
सर्वेक्षण में कहा गया कि इस सर्वेक्षण में 4,357 लोगों को शामिल किया गया। ये लोग छह मेट्रो शहरों, नौ टियर एक शहरों और 10 टियर दो शहरों के थे। इन्हें पर्याप्त सुरक्षा उपायों के साथ साक्षात्कार के माध्यम से सर्वेक्षण में शामिल किया गया। सर्वेक्षण में कहा गया कि शहरी भारत पिछले एक साल में वित्तीय सुरक्षा और तैयारियों को लेकर अधिक चिंतित है। कोविड-19 से संबंधित वित्तीय चिंताएं और मौजूदा आय से खर्चों का वहन कर पाने की क्षमता उनके लिये चिंता का विषय बन गयी है।
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें