नई दिल्लीः सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सीपीसीबी) ने कोका कोला, पेप्सिको और बिसलेरी पर करीब 72 करोड़ रुपए का भारी जुर्माना लगाया है। दरअसल बोर्ड ने यह जुर्माना प्लास्टिक कचरे के डिस्पोजल और कलेक्शन की जानकारी सरकारी बॉडी को नहीं देने के मामले में लगाया है।
Android पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें
15 दिनों में भरना होगा जुर्माना
सीपीसीबी ने बिसलेरी पर 10.75 करोड़ रुपए, पेप्सिको इंडिया पर 8.7 करोड़ रुपए और कोका कोला बेवरेजेस पर 50.66 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है। इसके अलावा बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि पर 1 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा है। सीपीसीबी ने कहा है कि इन सभी को 15 दिनों में जुर्माने की रकम भरनी होगी।
9 महीने में सबसे अधिक कचरा बिसलेरी का
जनवरी से सितंबर 2020 तक बिसलेरी का प्लास्टिक का कचरा करीब 21 हजार 500 टन रहा है। इसलिए कंपनी पर पांच हजार रुपए प्रति टन के हिसाब से जुर्माना लगा है। वहीं पेप्सिको और कोका कोला का कचरा क्रमश: 11,194 और 4,417 टन था।
Iphone पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें