चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल राज्य के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। अब जालंधर, लुधियाना, पटियाला, एसएएस नगर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपड़ में रात 11 बजे से नहीं बल्कि 9 बजे से ही नाइट कर्फ्यू की अवधि शुरू हो जाएगी। सीएम ने कहा कि कोरोना दोबारा खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिसके चलते पुलिस को और सख्ती करने के लिए कहा जाएगा।

मुख्यमंत्री कैप्टन सरकार के 4 साल पूरे होने पर हयात होटल में प्रेस कॉंफ्रेंस कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था खराब हुई है। कोविड ने पंजाब में 1000 करोड़ रुपये का नुक्सान पहुंचाया है, लेकिन फिर भी हमारी सरकार ने अच्छा काम किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने काफी हद तक अपने वादे पूरे किए हैं। मैं पंजाब के लोगों को भरोसा दिलवाता हूं कि जो हमने वादे किए थे वो सारे पूरे होंगे।