चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के झूठे दावों और बेबुनियाद आरोपों का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि बाघापुराना में ‘आप’ के कार्यक्रम में केजरीवाल ने जो शर्मनाक झूठ बोला है, उसी तरह का झूठ 2017 के चुनाव के समय भी बोला था। राज्य के लोगों ने आप के फरेब को पहचान लिया है। केजरीवाल को झूठे दावों और ‘बदला’ की बातों में पड़ने के बजाय दिल्ली पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जहां उनके द्वारा किए गए चुनावी वादों में से अभी तक 50 प्रतिशत ही पूरे किए गए हैं।
कैप्टन ने कहा कि यह हास्यप्रद है कि उनकी सरकार द्वारा 84 प्रतिशत वादे पूरे करने के ट्रैक रिकार्ड की तुलना दिल्ली सरकार के बुरे प्रदर्शन के साथ की जाए, जिसने 2020 में 2015 के ‘आप’ के मैनीफैस्टो के सिर्फ 25 प्रतिशत वादे पूरे किए। अगर यही दिल्ली मॉडल है जिसका वादा आप (केजरीवाल) पंजाब के साथ करते हो तो मेरे लोग इसके बगैर ही बेहतर हैं।