ड्राई फ्रूट
अमृतसर: पाकिस्तान ने एक बार फिर व्यापार की आड़ में तस्करी का प्रयास किया है।
ड्राई फ्रूट बोरियों में से कारतूस बरामद हुए हैं। पाकिस्तान से सड़क के रास्ते वाघा सरहद पर ड्राई फ्रूट और सेब भेजें थे। कस्टम विभाग द्वारा जब चैकिंग की गई तो ड्राई फ्रूट की बोरियों में से 18 कारतूस बरामद किए गए। बरामद किए गए कारतूस असाल्ट राइफल के हैं। इसके बाद सभी बोरियों की गहन जांच की गई।
अधिकारियों के अनुसार ड्राई फ्रूट के माल में पहली बार इस तरह की हथियारों की तस्करी का मामला सामने आया है। पाकिस्तानी तस्करों द्वारा ड्राई फ्रूट में हथियार बेचने का ट्रायल किया गया है। अगर बिना चैकिंग के माल निकल जाता तो फिर से और बड़ी खेप भेजी जा सकती थी।
एंड्रायड पर Dainik Savera App डाउनलॉड करें