चंडीगढ़: केंद्र सरकार ने पंजाब से उन सभी किसानों की जमीन का रिकॉर्ड मांगा है जिन्होंने गेहूं की बुवाई की है। केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार को दूसरी बार चिट्ठी लिखकर कहा है कि उन किसानों की जमीन का रिकॉर्ड अनाज खरीद पोर्टल पर चढ़ा दिया जाए जिन्होंने गेहूं बुआई की है। केंद्र सरकार ने अपने पत्र में कहा है कि किसानों को गेहूं की सीधी पेमेंट की जाएगी। केंद्र आढ़तियों को बीच में से निकालना चाहती है। इसीलिए वह किसानों का रिकॉर्ड मांग रही है और उसके साथ केंद्र सरकार किसानों के बैंक अकाऊंट भी मांगे रही है।
पिछले साल केंद्र सरकार ने पंजाब को छूट दे दी थी। केंद्र का कहना है कि आने वाले दिनों में गेहूं की खरीद में कोई परेशानी न हो इसीलिए किसानों की जमीनों का रिकॉर्ड पोर्टल पर गेहूं की खरीद शुरू होने से पहले चढ़ा दिया जाए।