जैसे के हम सब जानते ही है के मकर संक्रांति आने वाली है। मकर संक्रांति पर भगवान सूर्य देव जी की पूजा की जाती है। माना जाता है के अगर इस दिन भगवान सूर्य देव जी के साथ साथ भगवान गणेश जी ,माँ लक्ष्मी जी की भी पूजा की जाये तो बहुत आधी लाभ मिलता है। लेकिन क्या आप जानते है के भगवान सूर्य देव जी के और बहुत से नाम है जिनका जप करने से लाभ मिलता है।
1.ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य:
2. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
3. ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घ्य दिवाकर:।
4. ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
5. ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
सूर्यदेव के 12 नाम
- ॐ सूर्याय नम:
- ॐ भास्कराय नम:
- ॐ रवये नम:
- ॐ मित्राय नम:
- ॐ भानवे नम:
- ॐ खगय नम:
- ॐ पुष्णे नम:
- ॐ मारिचाये नम:
- ॐ आदित्याय नम:
- ॐ सावित्रे नम:
- ॐ आर्काय नम:
- ॐ हिरण्यगर्भाय नम: