भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में अहम भूमिका निभाने वाले चेतेश्वर पुजारा आज 33 साल के हो गए है। चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम की दीवार कहा जाता है। पुजारा टेस्ट मैच के अलावा भी टी20 क्रिकेट में शतक जड़ चुके है। आज उनके जन्मदिन पर उन्हें बीसीसीआई से लेकर आईसीसी समेत क्रिकेट जगत के तमाम दिग्गजों ने बधाई दी। पुजारा ने हाल में आस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 928 गेंदों का सामना किया था। पुजारा विश्व के ऐसे पांचवें बल्लेबाज थे, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में किसी भी मेहमान टीम के बल्लेबाजों के रूप में इतनी गेंदों का सामना किया हो। इससे पहले 2018-19 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान पुजारा ने 1258 गेंदों का सामना किया था और सबसे ज्यादा 521 रन बनाए थे। पुजारा को जन्मदिन की बधाई देते हुए आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, "हैप्पी बर्थडे वॉल 2.0 चेतेश्वर पुजारा। क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक।"
Cheteshwar Pujara