चीनी उप विदेश मंत्री लुओ चाओहुई ने 5 मार्च को चीन स्थित भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री से मुलाकात की और चीन-भारत संबंधों व सीमा मामलों की स्थिति पर ईमानदारी से विचारों का आदान-प्रदान किया। दोनों पक्षों का समान मानना है कि दोनों देशों के नेताओं के बीच संपन्न अहम सहमतियों पर कायम रहना चाहिए और चीन-भारत संबंधों की सही दिशा को संभालना चाहिए। दोनों पक्षों ने दोनों देशों के विदेश मंत्रियों की मास्को बैठक और हाल ही में हुई वार्ताओं में संपन्न महत्वपूर्ण परिणामों का अच्छा कार्यान्वयन करने और राजनयिक और सैन्य परामर्शों के रुझान को बनाए रखते हुए सीमा क्षेत्र में शांति और स्थिरता प्राप्त करने पर सहमति जतायी, ताकि द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य रास्ते पर लाया जा सके। (साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Chinese Deputy Foreign Minister