बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों के टिकट चेक करने पर पलवल स्टेशन पर जमकर हंगामा हुआ। यात्रियों ने रेलवे ट्रैक से पत्थर उठाकर रेलकर्मियों को मारने की कोशिश की। मौके पर पहुंची RPF व GRP ने किसी तरह मामले को शांत कराया। दैनिक यात्रियों की इस मनमानी की शिकायत पीड़ित रेलकर्मी ने RPF व GRP से की है। आरोप है कि कुछ महिला दैनिक यात्री ने छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाकर देख लेने तक की धमकी दी। दूसरी ओर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में की गई चेकिंग में करीब 139 यात्री बेटिकट यात्रा करते पकड़े गए। इनसे करीब 42960 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। बता दें कि रेलवे ने फरीदाबाद दिल्ली सेक्शन के बीच दो एक्सप्रेस समेत चार शटल ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। लेकिन एक्सप्रेस ट्रेनों में रिजर्वेशन की अनिवार्यता और लोकल ट्रेनों में तीन गुना किराया बढ़ने से बड़ी संख्या में लोग बेटिकट सफर कर रहे हैं। पलवल में आगरा इंटरसिटी के यात्रियों की चेंकिंग के दौरान बवाल कर दिया। रेल अधिकारियों ने बताया कि दैनिक यात्रियों ने RPF की मौजूदगी में चेकिंग स्टाफ को पत्थर उठाकर मारने की कोशिश की। ये भी कहा जा रहा है कि एक महिला दैनिक यात्री ने तो खुलेआम बेटिकट चलने की धमकी दी। रेलकर्मी ने आरपीएफ व GRP से लिखित में शिकायत दी है और चेकिंग स्टाफ बढाने की मांग की है।
Commuters , checking tickets