जालंधरः जालंधर में आज कोरोना वायरस का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है। शहर से 500 केस सामने आए हैं, जबकि 5 लोगों की मौत हो गई। बता दें कि, पंजाब में लगातार बढ़ते कोरोना के मामले चिंता का विषय बने हुए हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में सख्ती करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने आज बड़ा ऐलान किया है कि राज्य के 9 जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया जा रहा है। अब जालंधर, लुधियाना, पटियाला, एसएएस नगर, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रोपड़ में रात 11 बजे से नहीं बल्कि 9 बजे से ही नाइट कर्फ्यू की अवधि शुरू हो जाएगी। सीएम ने कहा कि कोरोना दोबारा खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है, जिसके चलते यह फैसला लेना पड़ रहा है।